Ration Card List | राशन कार्ड क्या है? | राशन कार्ड लिस्ट |
राशन कार्ड (Ration Card): दोस्तों भारत में राशन कार्ड गरीब परिवारों के लिए एक रिड का काम करती है। क्यूंकि राशन कार्ड के माध्यम से उन्हें काफी कम दरों पर सरकारी राशन की दुकान (सस्ते गल्ले) से हर माह गेहूं, चावल व केरोसिन आदि मिलता है। हमारे देश में आज भी करोड़ों परिवार आज भी गरीबी रेखा से काफी नीचे जीवन यापन कर रहे है। उनके लिए राशन कार्ड एक जरुरी दस्तावेज है।

मासिक राशन मिलने के अलावा भी राशन कार्ड के अन्य कहीं फायदे है, हमारे देश में राशन कार्ड को कहीं जगह पर बैद्य दस्तावेज के रूप में काम आता है, जैसे – नरेगा जॉब कार्ड बनवाने में, बैंक खाता खुलवाने में, आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड या अन्य तरह के स्वास्थ्य कार्ड बनवाने में आदि। इसीलिए राशन कार्ड एक जरुरी दस्तावेज है।
राशन कार्ड – २022
राशन कार्ड दूसरे विश्व युद्ध के समय में जब भुखमरी बहुत ज्यादा बढ़ चुकी थी और लोग खाने के लिए तरसते थे, ऐसे समय में कुछ जगहों पर खाना था और कुछ जगह पर खाना नहीं था; और “हमारे भारत देश की दशा भी दयनीय थी अकाल के वजह से” हमारे भारत के संविधान में भी साफ-साफ लिखा है कि सम्मान पूर्वक जीवन जीने का अधिकार सबको है, लेकिन जब खाना ही नहीं रहेगा तो जीवन जी कर क्या फायदा है जानकारी के तहत उसी समय से राशन कार्ड की शुरुआत हो चुकी थी I
आगे चलकर सरकार इन्हीं बातों का मुद्दा लेकर 2013 में एक नई योजना को लेकर आती है ” नेशनल फूड सिक्योरिटी और इसका विशेष रुप से ध्यान रखा गया कि शहरी क्षेत्र के 50% लोग और गांव क्षेत्र के 75% लोग जो गरीबी से संघर्ष करते हैं, वह लोग इसका लाभ ले सकें अर्थात जो लोग गरीबी रेखा में पाए जाते हैं I
राशन कार्ड की शुरुआत क्यों हुई?
सरकार के द्वारा गरीबों की सहायता और मदद करने के लिए राशन कार्ड की शुरुआत की गई, हमारे भारत देश में “अनेकों अनेक परिवार हैं जिनके लिए दो समय का भोजन जुटा पाना बहुत मुश्किल होता है”
इसीलिए सरकार की ओर से देश के गरीब लोगों को राशन की दुकान से ‘उचित दामों में और फ्री में राशन प्राप्त करने के लिए इस कार्ड की आवश्यकता होती है और यह राशन कार्ड गरीब वर्ग के लोगों के लिए है ,
राशन कार्ड के फायदे
हमारे देश में बढ़ती आबादी के साथ बहुत सारी समस्याएं हैं, और साथ ही साथ महंगाई बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही है, जिसमें खासकर आम आदमी और गरीब लोगों के लिए यह मुसीबत का विषय बनता जा रहा है, लेकिन सरकार की ओर से राशन कार्ड गरीबों के लिए बहुत लाभदायक है जिसकी “मदद से कोई भूखा पेट ना रहे” भूख क्या होता है यह गरीब लोगों से बेहतर और कौन समझ सकता है,
लेकिन राशन कार्ड के मदद से अब गेहू, चावल, चीनी, दाल, नमक आदि, खाने की चीजें जो आम आदमी के लिए जरूरी है राशन कार्ड के मदद से गरीब लोग आसानी से पा सकते हैं और साथ ही साथ सरकार और भी कई सारे नए-नए योजनाओं को ला रही है जिससे गरीबों को मदद मिल सके I
राशन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?
केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कहीं तरह के राशन कार्ड जारी किये जाते है। जैसे आईपीएल राशन कार्ड बीपीएल राशन कार्ड व अंत्योदय राशन कार्ड आदि। इसके अलावा कहीं राज्यों में कुछ और श्रेणियां भी बनायीं गयी है। यहां पर हम राशन कार्ड के विभिन्न प्रकार के बारे में जानेंगे।
बीपीएल राशन कार्ड
यह राशन कार्ड ऐसे परिवार के लोगों को दिया जाता है जो गरीब से भी गरीब हो, गरीबी में भी कैटेगरी होती है ज्यादा गरीब या बहुत ज्यादा गरीब “जो लोग बहुत ज्यादा गरीब होते हैं यह कार्ड उनके लिए है, बीपीएल कार्ड इस कार्ड से दूसरे राशन कार्ड से मुकाबले बहुत ज्यादा फायदा मिलता है, और जैसे जिन लोगों के पास बीपीएल राशन कार्ड होता है, उनकी गरीबी रेखा के अनुसार “इन लोगों को चावल तीन से चार रुपए किलो मिलता है “और अनाज ₹2 किलो के हिसाब से दिया जाता है साथ ही मिट्टी का तेल भी चूल्हा जलाने के लिए दिया जाता है I
यदि कोई किसी प्रकार के बीमारी से पीड़ित है या प्रेगनेंसी है तो जिनके पास “बीपीएल कार्ड की सुविधा है वह अपने बीपीएल कार्ड को दिखा कर किसी भी सरकारी अस्पतालों में बहुत कम पैसों में अपना इलाज करा सकता हैं, जिनके पास बीपीएल कार्ड है उनके परिवारों के बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा देने के लिए सरकार “सरकारी स्कूल स्थानों में भी फीस मैं भी बहुत राहत मिलती है ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके”
बीपीएल कार्ड वालों को लोन में भी बहुत सुविधा मिलती है, बीपीएल कार्ड जिनके पास होगा वह किसी भी सरकारी बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हैं I अपने किसी भी निजी या कारोबार संबंधित है वह लोन ले सकते हैं और सरकारी बैंक इनसे बहुत ही कम दर में ब्याज लेती है, बीपीएल कार्ड वालों की सारी सुविधा दी जाती है,
एपीएल राशन कार्ड
जो लोग निम्न वर्ग से संबंधित हैं या मध्यम वर्ग से संबंधित है, उन लोगों को भी इस राशन कार्ड के द्वारा लाभ मिलता है,
जो भी लोग मध्यम वर्ग के संबंधित गरीबी रेखा में आते हैं उन लोगों के लिए भी यह कार्ड बहुत फायदा पहुंचाता है, लेकिन एपीएल कार्ड वालों को मिलने वाली चीजें बीपीएल कार्ड वाले के लोगों से तुलना में थोड़ी सी कम मिलती है I एपीएल राशन कार्ड का इस्तेमाल पहचान पत्र के तौर पर भी किया जाता है I
अंत्योदय राशन कार्ड
सरकार ने गरीबी को देखते हुए इस योजना की शुरुआत की यह योजना केंद्रीय सरकार के द्वारा शुरू की गई थी, ताकि गरीब वर्ग के लोगों को जीवन भर राशन मिल सके “अंत्योदय राशन कार्ड के माध्यम से जो लोगों को राशन दिया जाता है वह 35 किलो तक राशन उन्हें दी जाती है जिनके पास अंत्योदय राशन कार्ड है” उन्हें हर महीने सरकारी राशन दुकानों में से राशन मिल जाएगा अंत्योदय राशन कार्ड विशेषकर दिव्यांग व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने के लिए भी है I
अंत्योदय राशन कार्ड के मदद से गेहूं ₹2 किलो और चावल तीन रुपए किलो से दिया जाएगा, इस कार्ड का विशेष उद्देश्य गरीब लोगों को मदद मिल सके जो गरीबी रेखा में हैं, वह चाहे शहर में हो चाहे गांव में वह इस कार्ड के मदद से लाभ उठा सकते हैं I
Ration Card List के नियम
अब राशन कार्ड वालों के लिए कुछ खास और नए नियम लागू किए गए नीचे इसकी जानकारी दी गई है, जिनके पास खुद का 100 वर्ग मीटर या उससे अधिक का फ्लैट या मकान है” तो ऐसे लोगों को राशन कार्ड नहीं मिलेगा,I फिर जिन लोगों के पास चार पहियों का गाड़ी है “कार ट्रक इत्यादि” उन्हें भी राशन कार्ड नहीं मिल सकता,
- शहर में रहने वाले जो लोग या उनके परिवार की जिनकी सालाना 3 लाख से ज्यादा है, वह भी राशन कार्ड को प्राप्त नहीं कर सकते I
- गांव क्षेत्र में भी रहने वाले लोग या उनके परिवार की सालाना यदि दो लाख से ज्यादा है, उन्हें भी में राशन कार्ड प्राप्त नहीं हो सकता
Official Website | https://nfsa.gov.in/ |
Home Page | https://icpsindia.org/ |